सागर शर्मा शिवपुरी - श्री गणेश चतुर्थी से गणेशोत्सव और जैन पर्युषण पर्व की शुरुआत हो गई है। धार्मिक उत्सवों के दिनों में नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा नगर के मार्गों को साफ-स्वच्छ रखने और नागरिकों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए थीम रोड सहित मीट मछली मार्केट मे खुले में माँस-मछली बेचने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही विक्रेताओं से अपील की गई कि निकाय द्वारा दी गई अनुमति अनुसार प्राप्त स्थान पर ही ढंककर माँस-मछली का विक्रय करें अन्यथा निकाय द्वारा वैधानिक कार्यवाई की जाएगी। श्री इशांत धाकड़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई के दौरान 22 चालान किए गए और रूपए बारह हजार सात सौ मात्र की राशि की वसूली भी की गई। चालान दल में योगेश शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी, सुधीर मिश्रा राजस्व निरीक्षक के साथ ही एआरआई,सफाई दरोगा, पार्क प्रभारी, अतिक्रमण दस्ते और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नगरपालिका प्रशासन शिवपुरी ने की खुले में माँस विक्रय करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही - Shivpuri
byHarish Bhargav
-
Tags
Shivpuri