सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी में आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे कर सुनील कुुुुशवाह ने आवेदन दिया और लगाई सुरक्षा एवं न्याय की गुहार बता दे कि शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिला नगर गांव के रहने वाले सुनील कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवाह अपनी जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने घर पर सो रहा था तभी अज्ञात बदमाशों ने उसके घर पर आकर उस पर फायर कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी शिकायत उन्होंने थाने पर दर्ज कराई पर सुनवाई न होने के चलते आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड से अज्ञात आरोपियों को पकडकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
सुनील कुशवाह का कहना है कि जान से मार देने की नीयत से गोली चलाकर गंभीर रूप से घायल करने वाले अज्ञात आरोपी का तत्काल पता चलाया जाकर उसके विरूद्ध हत्या के प्रयास का प्रकरण पंजीबद्ध कराये जाने को लेकर आज साेेेेेमवार को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड से न्याय की गुहार लगाई हैा
उक्त मामले को लेकर थाना अमोला में कराई एफआईआर दर्ज -
सुनील कुुुुशवाह ने बताया कि मेरे ताऊ सीताराम कुशवाह द्वारा पुलिस थाना अमोला में दर्ज कराई गई एफआईआर नंबर 147/ 24 अंतर्गत धारा 109 (बीएनएस एक्ट 2023) दिनांक 18. 08.2024 को दर्ज कराई परन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं गई है जिसको लेकर आज मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक राठौड को कार्यवाही किये जाने को आवेदन दिया गया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सुनील कुुुुशवाह ग्राम सिलानगर थाना अमोला जिला शिवपुरी का निवासी है।
दिनांक 18.08.2024 को सुनील कुुुुशवाह ग्राम में स्थित अपनी किराने की दुकान में सोया हुआ था उसी समय लगभग प्रातः 04:30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने सुनील कुुुुशवाह को जान से मार देने की नीयत से कट्टे से फायर किया जिससे सुनील कुुुुशवाह की दांये हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट आई और इस फायर के लगभग 40 छर्रे सुनील कुुुुशवाह के सीने में लगे जिसके बाद सुनील कुुुुशवाह को मरणासन्न अवस्था में तत्काल शिवपुरी मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से सुनील कुुुुशवाह की गंभीर स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये सुनील कुुुुशवाह को मेडीकल कॉलेज ग्वालियर रैफर कर दिया गया बड़ी मुश्किल से सुनील कुुुुशवाह की जान बच सकी।
सुनील कुुुुशवाह के ताऊ सीताराम कुशवाह ने प्रातः 09:30 बजे घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना अमोला में दर्ज कराई। जिसपर से थाना अमोला ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 109 (बीएनएस एक्ट 2023) का प्रकरण क्रमांक 147/ 24 पंजीबद्ध कर लिया है।
अभी तक पुलिस थाना अमोला में अज्ञात आरोपी की तलाश नहीं की है मात्र प्रकरण पंजीबद्ध कर खानापूर्ति कर दी है सुनील कुुुुशवाह का पूरा परिवार भय व आतंक के साये में जीवन यापन करने को विवश है।