शिवपुरी - कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, रिजर्व बैंक आफ इंडिया से प्रबंधक विश्वजीत काले, लीड बैंक मैनेजर संजय जैन, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित रहे।
बैठक में पीएम जनमन योजना के तहत सहरिया आदिवासी पिछड़े परिवारों को बैंकिंग सुविधा तक पहुंचाना इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना सुरक्षा बीमा योजना आदि की समीक्षा की गई विभिन्न विभागों की ऐसी योजनाएं जिनमें संबंधित हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृति के लिए बैंक शाख में भेजे गए हैं इन प्रकरणों को लेकर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समस्त शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं जो भी पात्र हैं जिनके प्रकरण सही है उन लंबित प्रकरण को स्वीकृत करें और समय पर संबंधित को राशि उपलब्ध कराई जाए विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए प्राप्त लक्ष्य की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों और बैंक शाखा प्रबंधकों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, पथ विक्रेता योजना, उद्यम क्रांति योजना, पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड, आचार्य विद्यासागर योजना, आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों को प्राप्त ऋण, मत्स्य और पिछड़ा वर्ग विभाग आदि की समीक्षा की गई।
शासन की विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाएं हैं जिनमें छोटे-छोटे स्वरोजगार के लिए राशि प्रदान की जाती है जिसमें मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना,पीएम स्वनिधि योजना भी है इनके प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा उद्योग विभाग द्वारा उद्यानिकी विभाग के साथ समन्वय से काम किया जाए, जिसमें प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में अभी पिछोर में जमीन आवंटित की गई है जिसमें उद्योग की दिशा में बेहतर काम किया जा सकता है अभी इस योजना के तहत आटा चक्की, मूंगफली प्रोसेसिंग यूनिट आदि के लिए प्रकरण स्वीकृत हुए हैं जिले में मस्टर्ड ऑयल, पीनट बटर, टमाटर की तीन यूनिट भी स्वीकृत हुई है उद्योग विभाग द्वारा सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ाने के लिए काम किया जाए।
कियोस्क संचालकों पर भी निगरानी की जाए कियोस्क संचालकों द्वारा यदि किसी से पैसे की मांग की जाती है इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करें।