सागर शर्मा शिवपुरी - म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड शिवपुरी द्वारा वर्ष 2024-25 में कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निर्धारित रोजगारोन्मुखी व्यवसायों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिलवाए जाने हेतु आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित गए हैं।
आवेदन हेतु पोर्टल http://crisponlineservices.com/Services/Khadi/User_Registration_Khadi.aspx पर ऑनलाईन आवेदन 29 सितंबर तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए पोहरी रोड़ शिवपुरी स्थित जिला पंचायत कार्यालय के प्रभारी प्रबंधक मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता हैं।
खादी तथा ग्रामोद्योग जिला पंचायत शिवपुरी के प्रभारी प्रबंधक ने बताया कि रोजगारोन्मुखी व्यवसायों में प्लम्बर, राजमिस्त्री, बटिक प्रिंटिंग स्पेशलिस्ट, कृत्रिम आभुषण निर्माण, कत्तिन बुनकर, प्लेन वीविंग ऑन फ्रेम लूम, हैण्ड इम्ब्रोईडरी, स्पीनिंग ऑन न्यू मॉडल चरखा, जरी जरदोसी, स्पनिंग ऑन न्यू मॉडल चरखा, लेदर फुटवियर, ऑपरेटर टाई एवं डाई स्पेशलिस्ट, ब्लॉक प्रिंटर, बेसिक हैंडलूम वीविंग, मोबाईल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रीशियन, इंडस्ट्रियल ज़िक जेक मशीन, इम्ब्रोईडरी फेब्रिक, ड्राफ्टिंग एवं कटिंग-शर्ट, सफारी एवं कुर्ता ड्राफ्टिंग एवं कटिंग-ट्रॉउज़र एवं पायजामा असिस्टेंट, फैशन सेल एंड शोरूम रिप्रेसेंटिव ड्राफ्टिंग एवं कटिंग-जैकेट एवं जोधपुरी एडवांस हैंडलूम वीविंग, ईलेक्ट्रीशियन घरेलू उपकरण, मोटर वाइरिंग, सोलर पैनल इस्टालेशन/रिपेयरिंग, अगरबत्ती निर्माण, बेसिक सिलाई, गारमेंटस लेदर गुडस, कप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग डीटीपी एवं प्रिंट पब्लिशिंग, असिस्टेंट लेदर फुटवियर मशीनिस्ट (सीएनसी मशीन ऑपरेटर) रिटेल सेल एसोसिएट, एडवांस फैशन डिजाइनिंग, फैशन डिज़ाइन टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाईनिंग, बेकरी, दोना पत्तल, मधु मक्खी पालन, इत्यादि व्यवसायों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिलवाए जाने हेतु आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं अगरबत्ती निर्माण एवं मधुमक्खी पालन के आवेदनों को प्राथमिकता दी जायेगी।
Tags
Shivpuri