ग्राम पंचायत में आकस्मिक रूप से रिक्त हुए उपसरपंच के निर्वाचन हेतु सम्मिलन 04 अक्टूबर को - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत उपसरपंच के निर्वाचन हेतु तिथियां निर्धारित की गई है जिसके तहत विकासखंड बदरवास के ग्राम पंचायत बारई की ग्राम पंचायत के उपसरपंच हेतु 04 अक्टूबर को सम्मिलन आयोजित किया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींन्द्र कुमार चौधरी ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोलारस को निर्देश दिए है कि आपके क्षेत्रांतर्गत जिस ग्राम पंचायत में उपसरपंच का पद रिक्त हो वहाँ आवश्यक नियम एवं प्रावधान अंतर्गत सम्मिलन आहूत कर एवं सम्मिलन हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर, प्रत्येक पीठासीन अधिकारी को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाकर, उपसरपंच के निर्वाचन की कार्यवाही पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म