कोलारस अनाज मंडी में मक्‍का सहित अन्‍य फसल को मिलाकर एक दिन में 27 हजार कु. आवक का बनाया रिकॉर्ड - Kolaras



कोलारस मंडी ने रचा इतिहास, खरीदी के अब तक सभी रिकॉर्ड किये ध्वस्त,  शांति व्यवस्था कायम कर हुई  मक्का खरीदी

कोलारस - शिवपुरी जिले की कोलारस कृषि उपज मंडी ने इस बार खरीदी का इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड 27000 क्विंटल एक ही दिन में नीलामी एवं तौल तथा किसानो का नगदी भुगतान कराकर मंडी ने कीर्तिमान रच दिया है यहां के भारसाधक अधिकारी एसडीएम अनूप श्रीवास्तव के निर्देशन में की गई खरीदी व्यवस्था को अमल में लाते हुए कृषि उपज मंडी कोलारस के नवागत मंडी सचिव रियाज अहमद  ने इस बार खरीदी के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ।

बता दें कि कृषि उपज मंडी कोलारस का गठन 1982 में हुआ था इसके बाद से अब तक की गई कृषि उपज की खरीदी में इस बार अक्टूबर 2024 में खरीदी के मंडी के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं मंडी की क्षमता 500 ट्रैक्टर ट्राली की है सोमवार को लगभग 1000 वाहनों की नीलामी की अस्थाई प्रांगण में 500 ट्रैक्टर ट्राली की नीलामी की सुबह 10 बजे से मंडी प्रांगण में नीलामी कर 1 बजे तक तौल करने के उपरांत 2 बजे से अस्थाई कॉलेज ग्राउंड में 500 से अधिक वाहनों की नीलामी मात्र 2 घंटे में पूर्ण कर नीलामी की तौल प्रांगण में रात्रि 11 बजे तक चली जिसमें मक्का की बंपर आवक के बीच जहां एक और अन्य मंडियों में तनाव की स्थिति देखने को मिली ।वहीं शिवपुरी जिले की कोलारस मंडी में शांति व्यवस्था से मक्का की खरीदी के साथ ही अन्य उपज की खरीदी की गई। इस बार हुई रिकॉर्ड आवक के बीच कीर्तिमान रचते हुए शिवपुरी जिले की कोलारस मंडी प्रशासन के इंतजाम की  सराहना किसानों और व्यापारियों एवं शहरवासियों ने भी की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म