सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के वार्ड नंबर 38 फक्कड़ कॉलोनी के निवासियों द्वारा वार्ड पार्षद एवं नगर पालिका पर लगाये पानी, सफाई कर्मियों द्वारा सफाई न किये जाने के आरोप, वार्ड वासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही होती है वार्ड की शियकत के बाद भी नहीं उपब्ध होता पीने का पानी।
हमारे संवाददाता से वार्ड वासियों द्वारा संपर्क कर वार्ड में हो रही समस्याओं से अबगत कराते हुये अपनी आबाज को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचने के लिये संबाद किया गया जिसमें वार्ड वासियों का कहना है कि - हमारे वार्ड में पार्षद जी महोदय को केवल और केवल बोट से मतलव है केवल वोट के समय ही वार्ड में जहर आते है उसके बाद वार्ड से गायव हो जाते है हम वार्ड वासियों द्वारा भाजपा के पार्षद को अपने वार्ड से जिताया था उस बक्त हमसे बोला गया था कि तुम्हारे वार्ड में सफाई एवं पीने के पानी की व्यवस्था एवं सड़को से लेकर नाली निर्माण का कार्य हमारें द्वारा कराया जायेगा जोकि आज हमारे वार्ड में नहीं है कोई भी व्यवस्था न जाती है कचरा गाड़ी ना ही कहते हैं सफाई कर्मचारी नही टैंकर से आता है पानी ना ही बोर लगे हुए हैं सरकारी पार्षद नहीं करता है सुनवाई चुनाव से पहले की बड़े-बड़े वादे अब नहीं उठाते हैं फोन नहीं करते हैं बातें वार्ड नंबर 39 में आदिवासी बस्ती में गया तो आदिवासी भाइयों द्वारा बताया गया कि हमारे कोई भी कागज नहीं बने हुए कुछ लोगों को राशन मिलता है कुछ का राशन कार्ड नहीं बना है कुछ काआयुष्मान कार्ड नहीं बना है वार्ड में पानी की समस्या है नहीं टैंकर आप आता है और ना ही कोई नल व्यवस्था है हमारी व्यवस्था हम आधा किलोमीटर दूर एक प्राइवेट बोर्ड से दो रुपए कटी के हिसाब में मूल खरीद कर लाते हैं साइकिलों पर डालकर अगर साइकिल नहीं है तो सर पर एक-एक कट्टी करके रख लाना पड़ता है पानी की समस्या दूर हो जाएगी अगर हमारे बाद में हेड पनप की जगह एक बोर हमारे क्षेत्र में हो जाए तो जिससे करीब 80 90 परिवारों का भरण पोषण हो सकता है न हीं कचरे की गाड़ी कचरा लेने आता है नहीं सफाई कर्मचारी सफाई करने आते है।