कोलारस मंडी प्रबंधन की सांठ-गांठ से मंडी के बाहर होने वाली खरीद से प्रतिदिन होती 5 लाख टैक्स की चोरी - Kolaras



कोलारस - कोलारस कृषि उपज मंडी जहां इन दिनों मक्का सहित अन्य कई प्रकार की फसलों की बम्पर आवक हो रही है उसका सबसे बड़ा कारण किसानों का कोलारस मंडी के ऊपर विश्वास है किसानों को कोलारस मंडी पर भरोसा है कि यहां सही तोल के साथ नगद भुगतान के साथ - साथ जिले की अन्य मंडियों से अच्छा भाव के हिसाब से भुगतान मिलेगा जिसके चलते कोलारस अनाज मंडी में कोलारस क्षेत्र ही नहीं बल्कि 50-100 किमी दूर - दूर से किसान अपनी फसल बेचने के लिये यहां आते है बीते दिनों कोलारस अनाज मंडी में इतनी मात्रा में फसल की आवक हुई कि मंडी के गेट से एवी रोड़ तक करीब एक किमी तक टेक्टर-ट्रॉलियों की लाईन लगने से जाम लग गया कोलारस मंडी के ऊपर किसानों का विश्वास है जिसके चलते फसल आवक के मामले कोलारस अनाज मंडी जिले की सबसे बड़ी अनाज मंडी के रूप में दिखाई दे रही है।

इन दिनों फसल की बम्पर आवक का फायदा टैक्स चोरी करने वाले व्यापारी उठा रहे है कोलारस अनाज मंडी क्षेत्र में मैन रोड़ से लेकर कोलारस से जुड़ने वाले करीब आधा दर्जन मार्गो पर इन दिनों मंडी की टैक्स चोरी करके फसल खरीदने का व्यापार जोर सोर से चल रहा है सारा का सारा व्यापार मंडी कर्मियों की मिली भगत से संचालित हो रहा है मंडी से जुड़े एक व्यक्ति ने जानकारी देते हुये बताया कि कृषि उपज मंडी कोलारस नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के मार्गो पर करीब आधा सैंकड़ा स्थानों पर करीब 02 हजार कुण्टल विभिन्न प्रकार के जिन्सों की खरीद टैक्स चोर व्यापारियों द्वारा की जा रही है जिससे मंडी बोर्ड को करीब 5 लाख रूपये प्रतिदिन का टैक्स चोरी हो रही है जिसकी अवैध बसूली मंडी सचिव नाकेदारों से करवा रहे है इतना बड़ा टैक्स चोरी का व्यापार कोलारस अनाज मंडी क्षेत्र में हो रहा है और मंडी बोर्ड की फ्लाईग टीम से लेकर स्थानीय प्रशासन मंडी प्रबंधन पर कार्यवाही करने में अभी तक पीछे क्यों है मामला गम्भीर प्रतीत होता है कोलारस नगर से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले राई मार्ग, मोहरा मार्ग, गुढ़ा मार्ग, भड़ौता मार्ग, रामपुर मार्ग, बेरखेड़ी मार्ग, मोहराई मार्ग, बेहटा मार्ग से लेकर एवी रोड़ एवं मानीपुरा क्षेत्र में किसी भी समय जाकर प्रशासन देख सकता है प्रतिदिन 2000 कुण्टल मक्का सहित अन्य फसलों की खरीद मंडी प्रबंधन की मिली भगत से टैक्स चोर व्यापारी कर रहे है 1 रू. 20 पैसे प्रति सैकड़ा टैक्स के अनुपात से अनुमानित मंडी बोर्ड को कोलारस मंडी कर्मचारी करीब 5 लाख का टैक्स चोरी कर चूना लगा रहे है जिसकी आधी बसूली करीब 2 लाख 50 हजार रू. की बसूली मंडी कर्मचारियों से लेकर प्राईवेट वर्कर करके मंडी कर्मी प्रतिदिन बंदर बांट कर लेते है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म