कोलारस के पचावली सिंध में नहाले के दौरान गहरे पानी में जाने से 60 वर्षीय महिला की दु:खद मौत - Kolaras



कोलारस - कोलारस अनुविभाग के लुकवासा पुलिस चौकी क्षेत्र के देहरदा-ईसागढ़ मार्ग पर ग्राम पचावली सिंध नदी के पुराने पुल के नीचे नहाते समय एक 60 वर्षीय महिला पानी में डूब गई थी जिसका शव घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर मिला है लुकवासा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार कोलारस नगर के राई रोड़ की रहने बाली 60 वर्षीय गूजरी बाई पत्नी करन सिंह अपने भाई के साथ गांव-गांव जाकर प्लास्टिक का सामान बेचने का काम करती थी। पुलिस के अनुसार शनिवारको वह अकेले ही सामान बेचने के लिए निकली थी।

गहरे पानी में जाने से डूबी इस दौरान अनंतपुर- पचावली गांव के बीच सिंध नदी के पुराने पुल के नीचे नहाले लगी तभी दोपहर करीब डेढ़ बजे गहरे पानी में जाने से डूब गई उसके कपड़े नदी किनारे मिले थे सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस गूजरीबाई की तलाश में पुलिस जुट गई थी।

एक घंटे बाद मिला शव - इसके करीब दो घंटे के बाद गूजरी बाई का शव घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर पिपरोदा गांव के सिंध नदी से पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म