कोलारस - जिला शिवपुरी तहसील कोलारस के सभी कृषको को सूचित किया जाता है कि उर्वरक वितरण की व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखकर कृषक खाद के लिए नई तहसील राई रोड से टोकन प्राप्त करेंगे ।
दिनांक 15/10/2024 समय 08:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक रहेगा।
आवश्यक दस्तावेज - आधार कार्ड एवं भूमि अधिकार ऋण पुस्तिका लाना अनिवार्य है टोकन प्राप्त करने के बाद खाद अनाज मंडी डबल लॉक खाद गोदाम कोलारस से कृषक भुगतान कर नियमानुसार उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।
जिले में खाद की उपलब्धता
शिवपुरी जिले में वर्तमान में 39398 मै. टन खाद उपलब्ध है जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा निजी एवं सहकारी केंद्रों पर भंडारित है किसान भाई आवश्यकतानुसार उर्वरकों का उठाव कर सकते है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले में 15584 मै.टन यूरिया, 1336 मै.टन डीएपी, 4996 मै.टन एनपीके, 16857 मै.टन एसएसपी, 625 मै.टन एमओपी उपलब्ध है। ऽ जिले में 01.10.2024 से आज दिनांक तक 12501 मै. टन खाद वितरण हो चुका है। जिसमें 3591 मै. टन यूरिया, 4335 मै. टन डीएपी, 3380 मै. टन एनपीके, 1120 मै. टन एसएसपी, एवं 75 मै. टन एमओपी है।
Tags
Kolaras