बदरवास - शासन के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 10 दिवसीय 'शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम' के तहत बदरवास के मॉडल स्कूल में प्राचार्य दिलीप कुमार विश्वकर्मा एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती पूजा जैन जी की उपस्थिति में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बदरवास नीरज सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, श्रीमती अनीता सिंह राजपूत द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की किशोरी बालिकाओं को गुड टच एवं बेड टच के बारे में बताया गया, घरेलू हिंसा, पोषण से संबंधित शिक्षा, एनीमिया से बचाब एवं उसकी पहचान के संबंध में जानकारी प्रदान की उक्त कार्यक्रम में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की सभी किशोरी बालिकाएं उपस्थिति रही कार्यक्रम के अंत में परियोजना समन्वयक पोषण अभियांन प्रफुल्ल सोनी द्वारा समस्त मॉडल स्कूल बदरवास स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।
Tags
Badarwas