थाना तेंदुआ पुलिस द्वारा जिला बदर के आरोपियों को चौकिंग के दौरान एक जिला बदर आरोपी को किया गिरफ्तार - Kolaras



चंदन सिंह धाकड़ कोलारस - खबर कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले तेंदुआ थाना क्षेत्र से आ रही है पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिहं राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस कोलारस द्वारा चलाए जा रहे जिला बदर के आरोपियों के चौकिंग अभियान के पालन में दिनांक 19.10.2024 को दौराने जिला बदर चौकिंग मुखबिर द्वारा सूचना पर से जिला बदर आरोपी बलवन्त पुत्र रामचरण रावत उम्र 40 साल निवासी ग्राम रिझारी द्वारा जिला दण्डाधिकारी महोदय शिवपुरी के आदेश का उल्लघन करना पाया जाने से तथा जिला बदर अवधि पूर्ण होने से पहले ही थाना क्षेत्र में घूमते पाये जाने से उक्त जिलाबदर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध धारा 223 बीएनएस एवं 14 रा. सु. अधि 1990 पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय कोलारस में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. विवेक यादव, का. सउनि राजपाल सिंह यादव, का. सउनि दिनेश यादव, आर.719 सुखवीर जाट, आर. 883 अनूप जाट, आर. 1063 शिववीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म