कोलारस - कोलारस परगने के रिझारी निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी द्वारा कैलाशवासी राजमाता की जयंती के उपलक्ष्य में आदिवासी वस्ती करमई में वस्त्र एवं मिष्ठान वितरण कर राजमाता सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वरिष्ठ भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी द्वारा बताया गया कि - कैलाशवासी राजमाता श्रेद्ध्या श्रीमंत विजया राजे सिंधिया सिंधिया की जयंती करवा चौथ हिंदी तिथि के अवसर पर आदिवासी बस्ती करमई में वस्त्र एवं मिष्ठान वितरण कर राजमाता साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर आयोजक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामस्वरूप रिझारी, मंडल अध्यक्ष कुबेर सिंह धाकड़, वरिष्ठ भाजपा नेता रामनिवास शुक्ला, छोटू रावत, अर्जुन सिंह लोधी, दीवान सिंह धाकड़ सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता एवं वस्ती में निवासरत आदिवासी जन उपस्थित रहेे।
Tags
Kolaras