सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही सृष्टि दांगी, शिक्षकों ने किया सम्मान - Kolaras

कोलारस - कोलारस शहर के जगतपुर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल शिक्षा जगत के क्षेत्र में एक अपनी अलग पहचान बनाने वाला सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल है जिसमें समय-समय पर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं, निबंध प्रतियोगिताएं, डांस प्रतियोगिताएं एवं अन्य कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है उसी क्रम में स्कूल संचालक एवं स्टाफ द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया इस दौरान आज स्कूल में कक्षा 10th के विद्यार्थियों के बीच ' वनों का जीवन में महत्व' के ऊपर निबंध प्रतियोगिता हुई जिसका समय 30 मिनिट निर्धारित किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ अपनी लेखनी प्रारंभ की और 30 मिनिट के बाद एक एक विद्यार्थी अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे।

सभी शिक्षकों के द्वारा निबंध को बड़े ही बारीकी तरीके से जांचा गया और नम्बर दिए गए जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रथम स्थान पर रही सृष्टि दांगी
द्वितीय स्थान पर रही ज्योति धाकड़
तृतीय स्थान पर भूरी धाकड़

तीनों ही विद्यार्थियों की लेखनी अति सुन्दर साफ शब्दों के साथ साथ भाषा के शब्दों का भी विशेष ध्यान रखा गया सभी विद्यार्थियों को स्कूल के डायरेक्टर अजय
पाल जाट के द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित
किया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म