कोलारस - रविवार 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कोलारस में निकाला विशाल पथ संचलन जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक तथा वरिष्ठ से लेकर शिशु बाल स्वयंसेवक सभी सम्मिलित हुए पथ संचलन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से निकल गया जो की विजयदशमी की उपलक्ष में हर वर्ष निकाला जाता है क्योंकि विजयदशमी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस भी है इस उपलक्ष में हर वर्ष संघ की स्वयंसेवक हिंदू समाज को लेकर एकत्रित करके पद संचलन निकलते हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन नगर कोलारस मैं निकाला जिसमें मुख्य वक्ता श्रीमान शिवशंकर जी (प्रांत अधिकारी) रहे।
संचलन उत्सव वाटिका से प्रारंभ होते हुए जगतपुर काजी मोहल्ला कोरी मोहल्ला गॉड मोहल्ला सदर बाजार एप्रोच रोड बस स्टैंड होते हुए उत्सव वाटिका वाटिका पर समापन हुआ ।
संघ का उद्देश्य व्यक्ति में मातृभूमि के प्रति समर्पण देश प्रेम का भाव जागृत करना - ओ०पी०
स्वंम सेवको पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
देश भक्ति से ओ त -प्रोत और शौर्य साहस की गाथा का जीवंत दर्शन स्वंय संघ का पथ संचलन रविवार को कोलारस उत्सव वाटिका से एवीरोड , एप्रोच रोड , सदर बाजार ,जैन मंदिर रोड कोरी मोहल्ला ' गौड मोहल्ला से उत्सव वाटिका पहुॅचा कतारबद्ध स्वयं सेवक सिर पर काली टोपी हाथों मे लाठिया और कद्म क द म् मिलाते हुए राष्ट्रीय ओजस्वी धुनों पर जव नगर भ्रमण पर निकले तो देखने वाले डेग रह गए भारत माता के वीर सपूतों का देखने वाले दंग रह गए भारत माता के वीर सपूतों को देखने के लिए आमजनो की भीड चारो तरफ उमड़ पड़ी स्वयं संघ पथ संचलन का दास हनुमान मंदिर प्रागण में भारत माता के बीर सपूतों को देखने के लिए युवा बच्चे ' बुजुर्ग महिलाए उमड़ पड़ी स्वयं सेवको पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओ०पी० भार्गव द्वारा फूलों की वर्षा कर स्वागत किया स्वागत करने वालों में रमेश भार्गव ' रामजी भार्गव ,दीपक भार्गव मानसिंह जादौन, मुदित भार्गव, भविष्य दुबे, देव भार्गव, कु मुस्कान भार्गव कु कोशिका भार्गव , कु श्रीया भार्गव राहुल कुशवाह सहित अनेक साथी शामिल हुए।