मध्यप्रदेश की बुधनी (सीहोर) और विजयपुर (श्योपुर) विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान करने के साथ ही मध्यप्रदेश की इन दोनों सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीख भी घोषित कर दी है। विजयपुर और बुधनी सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
मध्यप्रदेश की बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान ने इस्तीफा दिया था, वे केंद्र में मंत्री बन गए हैं ऐसे में अब उनकी सीट पर उपचुनाव होने वाला है वहीं, विजयपुर में रामनिवास रावत कांग्रेस विधायक रहते हुए इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे अब वे भाजपा सरकार में वन मंत्री हैं विजयपुर सीट पर भी उपचुनाव होने वाला है।
विजयपुर से रावत तय, बुधनी से ये हैं तीन नाम
विजयपुर और बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई मंत्री रामनिवास रावत का नाम विजयपुर के लिए लगभग तय है वहीं, बुधनी के लिए चर्चा के बाद पैनल तैयार किया गया है अंतिम निर्णय के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। बुधनी से तीन नाम सामने आए हैं सूत्रों के मुताबिक, चुनाव समिति ने जो तीन नामों का पैनल तैयार किया है, उनमें पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, कार्तिकेय सिंह चौहान और राजेंद्र सिंह राजपूत के नाम शामिल हैं।
बुधनी सीट
बुधनी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निर्वाचित हुए थे। अब विदिशा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया था। इसके कारण सीट खाली हो गई।
विजयपुर सीट
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत ने भाजपा की सदस्यता ले ली और मंत्री बनाए जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया था। इस वजह से यहां उपचुनाव हो रहे हैं।
Tags
MP News