सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस अवैध रूप आतिशबाजी भरकर ले जा रहे लोडिंग वाहन को पकड़ा हैं लोडिंग में करीब दो लाख रुपये की आतिशबाजी भरी हुई थी जिसे शिवपुरी से दिनारा की ओर ले जाया जा रहे थे पुलिस ने आतिशबाजी सहित लोडिंग वाहन को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि शिवपुरी से दिनारा अवैध आतिशबाजी के परिवहन की सूचना पुलिस को मिली थी पुलिस ने टीला चौराहा पहुंचकर लोडिंग वाहन (MP33ZE2758) को रोककर तलाशी ली थी लोडिंग में गत्ते के 26 कार्टून छोटे बड़े रखे हुए मिले जिन्हें खोल कर चैक किया तो कार्टूनों के अंदर फुलझड़ी, बम, सुतली बम, अनार कई प्रकार के पटाके भरे हुए थे ड्राइवर ने अपना नाम रविन्द्र रजक पुत्र उम्मेद रजक (25) निवासी बिल्हारी थाना गोबर्धन हाल निवासी करोंदी कॉलोनी शिवपुरी का होना बताया था ड्राइवर के पास आतिशबाजी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं थे साथ ही लोडिंग वाहन में अग्निशामक यंत्र भी नहीं था।
पुलिस ने 7 लाख के लोडिंग सहित 26 कार्टून में भरी 2 लाख की आतिशबाजी जप्त कर ड्राइवर रविन्द्र रजक के खिलाफ धारा 5 विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ड्राइवर से आतिशबाजी के संबंध में पूछताछ भी कर रही है।