मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर सोमवार को कोलारस में - Shivpuri



शिवपुरी - हर साल की तरह इस साल भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिले में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर ने बताया कि 10 अक्टूबर से जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं 14 अक्टूबर को कोलारस, 16 अक्टूबर को बदरवास, 18 अक्टूबर को पिछोर, 21 अक्टूबर को पोहरी, 23 अक्टूबर को नरवर, 25 अक्टूबर को करैरा, 28 अक्टूबर को बैराड़, 4 नवंबर को सतनवाडा और 6 नवंबर को खनियाधाना में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित होंगे। जिसमें मनोरोग विशेषज्ञ डॉ योगेन्द्र सिंह रघुवंशी मरीजों को उपचार एवं परामर्श उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा, 14416 पर कॉल करके भी मानसिक स्वास्थ्य हेतु निशुल्क सहायता ली जा सकती है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म