शिवपुरी - कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कैम्प मोड में आधार कार्ड बनाये जाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों को प्रतिदिन लक्ष्य प्रदाय किया गया है जिसमें परियोजना कोलारस की पर्यवेक्षक डिम्पल खजुरिया को निर्धारित लक्ष्य पूर्ति न करने, आधार कार्ड बनाने में निरंतर लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किए जाने की कार्यवाही की गई है।
प्रधानमंत्री जनमन योजना पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) अंतर्गत जिले के समस्त ग्रामों, आंगनवाडी केन्द्रों एवं उप आंगनवाड़ी केन्द्रों के 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कैम्प मोड में बनाने के लिए प्रशिक्षण देकर टैवलेट के माध्यम से आधार पंजीयन किये जाने है लेकिन इस कार्य में पर्यवेक्षक डिम्पल खजुरिया द्वारा लापरवाही की गई है। डीपीओ की अनुशंसा पर पर्यवेक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, निलंबन काल में डिम्पल खजुरिया, पर्यवेक्षक का मुख्यालय कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना पोहरी जिला शिवपुरी रहेगा।