शिवपुरी के ठकुरपुरा छात्रावास के भोजन में कीड़ों के साथ दूषित भोजन खिलाने का छात्रों ने लगाया आरोप - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी के शास. अनु. जा. सीरियर बालक छात्रावास ठकुरपुरा के अधीक्षक शिवदयाल वर्मा द्वारा निवासरत छात्रों को आयेंदिन मानसिक रूप से परेशान करने के साथ - साथ हॉस्टल में छात्रों को ठीक प्रकार से खाना न देने के साथ ही कई बार नाश्ते में कीडे निकलने की शिकायत के साथ शौचालय की साफ सफाई न करवाने एवं छात्रों के कहने पर मारपीट कर धमकी देने के साथ रसोईया द्वारा शराब पीकर खाना बनाने अन्य अनियमितयें बरतने पर छात्रों द्वारा आज शिवपुरी कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया।

छात्रों का कहना है कि - 

शास. अनु.जा.सीरियर वालक छात्रावास ठकुरपुरा शिवपुरी जिला शिवपुरी में निवासरत होकर अपना अध्यापन कार्य कर रहे है छात्रावास के अधीक्षक शिवदयाल वर्मा द्वारा निवासरत छात्रों को आये दिन मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है एवं हॉस्टल में छात्रों को ठीक प्रकार से खाना मीनू अनुसार नहीं दिया जाता है एवं नाश्ते में कीड़े तक निकल रहे हैं इसके अलावा छात्रावास में बने शौचालय में काफी गन्दगी रहती है एवं पीने के पानी की टंकी बनी हुई है वह भी साफ नहीं की जाती छात्रावास में फर्नीचर की व्यवस्था भी नहीं है पढने के लिये टेबिल आदि उपलब्ध नहीं कराई जा रही छात्रावास के पंखे भी खराब पड़े हुये है व रूम में बल्व भी नहीं है होने जैसे गम्भीर आरोप छात्रों ने छात्रवास के अधीक्षक पर लगाये है तथा बच्चों का कह तक की कहना है कि अधीक्षक व अन्य कर्मिचारियों द्वारा छात्रावास में हम बच्चों को मिलने वाली चीजों को तक अपने घर लेजाते है उपयोग के लिये। 



इनका कहना है कि - छात्रावास में शासन द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाऐं उपलब्ध है और किसी चीज की कोई कमी नहीं है आज कही से नाश्ते में कड़ा आ गया था जिसे हटवाकर दूसरा नाश्ता बनवाया गया कुछ नाराज बच्चों द्वारा शिकायत की गई कोई बड़ी बात नही है -  अधीक्षक शिवदयाल वर्मा




Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म