युवक का आरोप की ड्राइवर से छीना ट्रैक्टर और रोडर वेटर, पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही तो पुलिस अधीक्षक से लगाई न्‍याय की गुहार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले इंदार थाना क्षेत्र  गिंदोरा के एक युवक को आरोप की ड्राइवर से छीना ट्रैक्टर और रोडर वेटर जिसकी शिकायत के बाद पुलिस द्वारा ट्रक्‍टर तो वापिस दिलवा दिया लेकिन रोडर बेटर के नाम सांठ-गांठ के चलते पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिसके चलते युवक द्वारा आज शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राठौड से लगाई न्‍याय की गुहार।


जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के गिंदोरा के युधिष्ठिर रघुवंशी पुत्र  भगवत सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया की रामवीर रघुवंशी ने उसके ड्राइवर से ट्रैक्टर और रोडर वेटर छीन लिए, जिसकी शिकायत उसने थाने पर की जहां पुलिस द्वारा ट्रैक्टर तो वापिस दिलवा दिया पर रोडर वेटर नही दिलवाया जिसकी शिकायत उसने आज शुक्रवार की शाम 4:00 बजे एसपी से करते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म