रोजगार सहायक का सोशल मीडिया पर रिश्वत मांगने का ऑडियो हुआ वायरल, जिले की ग्राम पंचायत पायगा के रोजगार सहायक द्वारा पीएम आवास की किस्‍त डालने के एवज में मांगी जा रही रिश्वत - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पायगा जनपद पंचायत पिछोर में पदस्थ रोजगार सहायक रवि लोधी द्वारा युुुवक की मां के नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास कुटीर की किस्त डलवाये जाने हेतु अवैध रूप से 5000 रूपयों की मांग की गई जिसकी युवक द्वारा रिकाॅर्डिंग बना ली गई साथ रोजगार सहायक रवि लोधी से मना करने पर कुटीर निरस्त करवाये जाने की धमकी युवक को राेेेजगार सहायक द्वारा दी जाने लगी जिसके बाद युवक ने जिला पंचायत सीईओ से न्‍याय की गुहार लगाई।

जानकारी के अनुसार युवक अभिषेक जाटव पुत्र पप्पू जाटव निवासी ग्राम पायगा, ग्राम पंचायत पायगा तहसील पिछोर, जिला शिवपुरी म.प्र. का निवासी है और मजदूरी कार्य कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करता है ।

रोजगार सहायक रवि लोधी ने आवास के बदले मांगी रिस्‍वत - 

युवक की मां श्रीमती रामवती जाटव के नाम से ग्राम पायगा में पीएम आवास कुटीर स्वीकृत हुई है जिसकी आई.डी. 123150361 हैं पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक रवि लोधी द्वारा युवक की मां के नाम से स्वीकृत पीएम आवास कुटीर की किस्त डलवाये जाने हेतु युवक से अवैध रूप से 5000 रूपयों की मांग की जा रही है जिसकी ऑडियो रिकॉडिंग मेरे पास मौजूद है जिसे वक्त बयान के समय प्रस्तुत कर दूंगा।

युवक द्वारा रूपये देने से मना किया जा रहा है तो रोजगार सहायक द्वारा कुटीर निरस्त करवाये जाने की धमकी दी जा रही है जिससे युवक व परिवार के सदस्य काफी परेशान बने हुए हैं।

युवक का कहना है कि - हमारी आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब है रूपये देने में असमर्थ हैं उक्त रोजगार सहायक द्वारा कुटीर निरस्त करवा दिया गया तो हमें आवास की समस्या बनी रहेगी ।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म