उर्वरक विक्रेता छाजेड बंधु की दुकान का उर्वरक किया जप्त - Shivpuri



शिवपुरी - जिले में राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा उर्वरक विक्रेता दुकानों का संयुक्त निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी उमेश चंद्र कौरव एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एस.एस.जाटव द्वारा गतदिवस उर्वरक विक्रेता मेसर्स छाजेड बन्धु प्रोपराईटर धर्मचन्द पुरानी अनाज मंडी के पीछे दुकान का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान उर्वरक विक्रेता का स्टॉक रजिस्टर चेक किया गया जिसमें भौतिक रूप से रखा गया। उर्वरक की मात्रा दर्ज नहीं थी जिस पर दुकान संचालक द्वारा दुकान में रखे उर्वरक के बारे में कोई स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दिया गया स्टॉक रजिस्टर एवं विक्रय बुक जप्त की गई उर्वरक विक्रेता से जप्त की गई विक्रय बुक के अनुसार 839 बैग डीएपी के विक्रय करना पाया गया संबंधित विक्रेता द्वारा उर्वरक का अवैध रूप से क्रय विक्रय किया जा रहा है दुकान में रखे उर्वरक के बैगों को गिनकर मौके पर पंचनामा बनाया गया तथा जांच की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म