'संस्कृति को जानो' यात्रा के तहत रवाना हुआ बनवासी छात्रावास के छात्रों का दल - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिला मुख्यालय पर सेवा भारती द्वारा फतेहपुर पर संचालित बनवासी छात्रावास के छात्रों को संस्कृति को जानो यात्रा के माध्यम से तीर्थ यात्रा के लिए भेजा गया है इस दल में छात्रावास में रहने वाले 56 छात्रों के साथ, दो पूर्व छात्र, 17 अभिभावक सहित छात्रावास अधीक्षक मुकेश कर्ण सहित कुल 75 लोग इस दल में शामिल हैं यह दल विभिन्न स्थानों पर यात्रा करेगा, जिसमें हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ, मसूरी और अयोध्या का भ्रमण करेगा और वहां की संस्कृति को जानेगा वर्ष 2013 से अपनी संस्कृति को जानो यात्रा की शुरुआत की गई है, जिसमें देश के विभिन्न स्थानों पर छात्रावास के छात्रों को भेजा जाता है।

सेवा भारती द्वारा संचालित यह छात्रावास साल 2001 में बनवासी छात्रों के लिए प्रारंभ किया गया इसमें शिवपुरी, श्योपुर, अशोकनगर और गुना के सुदूर ग्रामीण अंचलों के छात्र रहकर अपना विद्या अध्ययन करते हैं इसमें स्कूली शिक्षा के साथ खेल शिक्षा, संगीत शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा एवं योग शिक्षा इन्हें प्रदान की जाती है सेवा भारती के माध्यम से इन्हें निशुल्क शिक्षा दी जाती है, जिसके लिए सेवा भारती समाज के संभ्रांत बंधुओं से मिलकर इन बच्चों को गोद देकर इस छात्रावास का संचालन करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म