सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के ग्राम सुरवाया जनपद पंचायत शिवपुरी में प्रधानमंत्री जन-मन आवास योजना में सरपंच पति एवं सचिव द्वारा अवैध रूप से की जा रही रूपये / पैसों की वसूली की निष्पक्ष जांच उच्च स्तरीय दल से करवाये जाने को लेकर आज फरियादी द्वारा मुख्य कार्यापालन अधिकारी शिवपुरी को आवेदन सौपा।
फरियादीगणों द्वारा बताया गया कि - में गरीब सहरिया जनजाति वर्ग हॅू फरियादीगणों को प्रधानमंत्री जन-मन आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुये हैं। उक्त आवासों की बैंक से किस्त निकलवाने के नाम पर एवं मौके पर चल रहे आवास निर्माण कार्य के जी.ओ. टैग कराने के नाम पर सरपंच पति दिलीप आदिवासी पुत्र रामदयाल आदिवासी निवासी ग्राम सुरवाया एवं सचिव कैलाश धाकड़ द्वारा 05-05 हजार रूपये की राशि सभी आदिवासी आवास हितग्राहियों से ली जा रही है, जो हितग्राही रिश्वत के रूप में सरपंच पति एवं सचिव को रूपये / पैसे नहीं देते तो उनका जी.ओ. टैग नहीं होने देते और कार्य की प्रगति हेतु आगामी किस्तें मिलने में अनावश्यक व्यवधान पैदा करता है।