सागर शर्मा शिवपुरी - नगर पालिका शिवपुरी द्वारा शहर में रोड किनारे खड़े चार पहिया वाले हाथ ठेले फल विक्रेता एवं दुकानों पर की गई चालानी कार्यावाही।
जानकारी के अनुसार आज शिवपुरी शहर की झांसी तिराहे तुलसी नगर गांधी पेट्रोल पम्प के आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से रखी गई दुकानों एवं फल की दुकानों पर की गई चलनी कार्रवाई एवम गांधी पैट्रोल पम्प के पास रखी दुकानों पर गंदगी फैलाने वाले हाथ ठेलों सहित कई दुकानदरों पर नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कार्यवाही करते हुये चालानी कार्यवाही की गई कई ठेले वालों को हिदायद दी गई कि ठेले के साथ डेंस्टविन रखे साथ ही गंदगी न फैलाने की हिदायद दी गईा
गंदगी से आस पास बीमारियों का प्रकोप बढ जाता है लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पडता है लोग कचरा एवं कई तारिक की चीज रोड पर फेंक देते थे ऐसी स्थिति को लेकर नगर पालिका द्वारा सफाई अभियान चलाया गया एवं गंदगी करने वाले ठेलो एवं दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की गई है।