चोरी करने बाले आरोपी गिरफ्तार: 45 हजार नगदी सहित 6 लाख के सोने चांदी के जेवरत जप्त
सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले की इंदार थाना पुलिस ने चोरी गए नकदी 45 हजार रूपए एवं सोने चाँदी के जेवरत कीमत 6 लाख रूपए के बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं ।
जानकारी के अनुसार बता दें की 30 सितंबर 2024 को निरपाल सिंह उर्फ सोनू पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह सिक्ख उम्र 39 साल निवासी ग्राम हरीपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी की 29 सितंबर की रात्रि घर के अलमारी व बक्से के ताले टूटू हुए मिले. जिसमें से नकदी 45 हजार रूपए एवं पत्नि के तीन जोडी कानो के टोक्स (दो बडे एक छोटा), दो चैन सोने की, दो अंगूठी सोने की, एक जोडी चाँदी की पायल, एक जोडी एक एक बिछिया चाँदी की तथाबच्ची की पायल चाँदी की तथा माँ का एक हार सोने का, तीन चूडी सोने की, चार अंगूठी सोने की, तीन पैंडल (ताबीज) जिन्हे रात्रि मे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है. शिकायत पर अपराध क्रमांक 227/2024 धारा 331 (3), 305 बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया के बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई. इंदार थाना पुलिस ने आरोपी रमनदीप कौर से पूछताछ की तो उसने घर में रखे नकदी व सोने चाँदी के जेवरात चोरी करना व सभी जेवरात लवप्रीत पन्नू सिक्ख को देना बताया आरोपियों से चोरी के 45 हजार नकदी एवं सोने चाँदी के जेवरात कीमती 6 लाख रूपए जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।
सराहनीय कार्य में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका - उ.नि. दिनेश सिंह नरवरिया थाना प्रभारी इन्दार, उनि धर्मेन्द्र जाट प्रभारी सायबर सैल, सउनि शत्रुघ्न सिंह भदौरिया, सउनि बजरंग सिंह जादौन, स.उ.नि. अजयपाल सायबर शाखा, उ.नि. सावित्री लकडा थाना कोलारस, स.उ.नि. किरन सोनी थाना बदरवास, प्र. आर. वहीद खान, प्र. आर. जितेन्द्र सिंह जाट, प्र. आर. हरीसिंह, प्र. आर. विकास सायबर सेल, आर. आलोक सिंह, आर. रवि कन्नोजी, आर. महेश सिंह, आर. सुनील कुमार भील, आर. रिंकू माहौर, आर. दामोदर सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।