केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, 10 से अधिक लोगों को काटा - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया 12 से ज्यादा लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला सिंधिया पार्क में चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे हमले के बाद उन्हें बिना उद्घाटन किए ही लौटना पड़ा।

घटना शनिवार को चांदपाठा झील के पानी पर बने प्लेटफॉर्म पर सेलिंब क्बल पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ कुछ लोगों को ही जाने की अनुमति थी सिंधिया जैसे ही ड्रेजिंग मशीन की ओर बढ़े, तभी मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों को काट लिया कार्यक्रम में सिंधिया सहित ऊर्जा मंत्री और कुछ ही लोगों को नीचे चंद पाठक झील रामसर साइट के झील के पानी पर बने प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति थी बाकी लोगों को सेलिंग क्लब पर ऊपर ही रोक दिया था कार्यक्रम में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, सहित भाजपा के कई नेता पहुंचे थे बताया जा रहा है कि कार्यक्रम को शूट करने के लिए और सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर ड्रोन उड़ाया जा रहा था उसी की आवाज और हवा के चलते मधुमक्खियां भड़क गई थी हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क की चांदपाठा झील को रामसर साइट घोषित किया गया है यहां झील में मौजूद जलकुंभी को हटाने के लिए एक करोड़ 20 लाख की लागत से ड्रेजिंग मशीन बुलवाई गई थी सिंधिया इसका ही उद्घाटन करने पहुंचे थे जलकुंभी की वजह से यहां नौका विहार बंद है साथ ही पर्यटकों की संख्या भी लगातार घटती जा रही थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म