कोलारस - गुना-शिवपुरी फोरलाईन पर शक्रवार को जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम पूरनखेड़ी टोल टैक्स के पास अल सुबह 5 बजे कारों से भरे कंटेनर में अचानक आग लगने करीब आधा दर्जन न्यू कारें जलकर हुई खाक हो गई आपको बता दे कंटेनर महाराष्ट्र से बिहार जा रहा था जिसमें 4 स्कॉर्पियो एवं दो एक्सयूवि कार सबार थी कंटेनर में 4 स्कॉर्पियो एवं दो एक्सयूवी कार जल चुकी सूचना के बाद मौके पर पुलिस एंव दमकल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन जबतक कार चलकर राख हो गई।
कंटेनर चालक ने बताया कि - दूसरे ट्रक चालक ने सूचना दी तुम्हारे कंटेनर में पीछे आग लग रही है तब चालक को पता चला कि मेरे कंटेनर में आग लग रही इसके बाद चालक ने तत्परता दिखाते हुए अपनी जान बचाई इतनी भंयकर आग लगी थी कंटेनर जलकर खाक हो गया जिसमें 6 कार भी जल चुकी है मौके पर लुकवासा चौकी पुलिस पहुंची दमकल द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास किया परन्तु जब तक आग ने कार सहित कंटेनर को अपनी चपेट में पूर्ण रूप से ले किया था असफल रहा ।
उक्त घटना के संबंध में आप वीडियों में देख सकते है बीट इंचार्ज एएसआई रामचंद्र भिलाला के क्या कहा -