जयकुमार झा रन्नौद - शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के गणेशखेड़ा गांव के एक खेत पर आज गुरुवार की दोपहर 6 फीट लंबे मगरमच्छ को मजदूरों द्वारा देखा गया जिससे मजदूरों में दहशत फैल गई बाद में सूचना के बाद मौके पर पहुंची बदरवास वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया जानकारी के मुताबिक गणेशखेड़ा गांव के किसान लखन लोधी के खेत पर मजदूर काम कर रहे थे तभी एक 6 फीट लंबे मगरमच्छ को देखा गया था मगरमच्छ देख घबराए मजदूरों ने काम बंद कर इसकी सूचना खेत मालिक को दी थी मौके पर बदरवास से वन विभाग की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया था गीला खेत होने के चलते मगरमच्छ भी खेत की गीली मिट्टी की वजह से भाग नहीं पा रहा था बाद में रेस्क्यू टीम द्वारा करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को जैसे तैसे पकड़ा था बता दें कि गणेशखेड़ा गांव से होकर कोई भी नदी नहीं गुजरती है इसके बावजूद मगरमच्छ खेत तक कहा से चलकर पहुंचा इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है वन अमले की रेस्क्यू टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई और उसे ढ़ेंकुआ गांव के तालाब में सुरक्षित छोड़ दिया।
खेत में मजदूरों को दिखा 6 फीट लंबा मगरमच्छ - दो घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने किया रेस्क्यू, तालाब में छोड़ा सुरक्षित - Rannod
byHarish Bhargav
-
Tags
Rannod