आयुष्मान कार्ड में लापरवाही पर 9 आशा कार्यकर्ता निष्क्रिय घोषित - Kolaras



कोलारस - कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाली 9 आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय करने की कार्यवाही की गयी कलेक्टर जिला शिवपुरी एवम् मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी के निर्देशों पर भी 9 आशा कार्यकर्ताओं द्वारा न्यूनतम आयुष्मान कार्ड भी नहीं बनाये गये न ही उनके द्वारा कार्य की रिर्पोटिंग की गयी वर्तमान में 70 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राह एवम् बीओसी डब्ल्यू के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं प्रमुख खंडचिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक शर्मा द्वारा प्रतिदिवस आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की जा रही है जिसमें नयूनतम कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं की समीक्षा में लापरवाही बरतने वाली आशा कार्यकर्ता संज्ञान में आयीं जिन्हें कार्य में सुधार के निर्देश कई बार दिये गये।

नियमित समीक्षा में पुनः पाया गया कि 9 ग्रामों में आयुष्मान कार्ड की उपलब्धि कम है जिनमें 9 आशा कार्यकर्ताओं की उपलब्धि सबसे न्यूनतम रहने के कारण उन्हें प्रमुख खंडचिकित्सा अधिकारी कोलारस डॉ विवेक शर्मा द्वारा बीसीएम विवेक पचौरी व बीपीएम रजनीश श्रीवास्तव कोलारस की अनुशंसा पर निष्क्रिय करने की कार्यवाही की गयी है जिनमें रीना गुर्जर, ग्राम हरियाल, सुमंत्री जाटव, ग्राम कुम्हरौआ, लक्ष्मी लोधी, ग्राम पूरनखेडी, प्रेम आदिवासी, ग्राम गुढा, परवीन खान, ग्राम मकरारा, कुसुम शर्मा, ग्राम भेडोन, नम्रता राय, ग्राम सनवारा, प्रेमपाल ग्राम खैरोना, उमा जाटव ग्राम लुकवासा आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय घोषित किया गया है संबधित सुपरवायजर व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की समीक्षा में भी इन आशा कार्यकर्ताओं द्वारा आयुष्मान कार्ड नहीं बनाने व रिर्पोटिंग नहीं करने पर कई बार कार्य हेतु निर्देश दिये गये किंतु इन 9 आशाओं के द्वारा कार्य में रूचि नहीं लेने पर निष्क्रिय घोषित करने की कार्यवाही की गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म