तैयारी हुई पूर्ण मंगलवार को निकलेगी भव्य मंगल प्रभात फेरी - Ashok Nagar



तैयारीयों को लेकर हुई फाइनल रिहर्सल

प्रभातफेरी की पूर्व संध्या पर नगर में करेंगे प्रचार प्रसार

अशोकनगर - अशोकनगर में देवउठनी एकादशी के अवसर पर देश की ऐतिहासिक मंगल प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसको लेकर अक्षर पीठ के कार्यकर्ता तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं इसे लेकर माधव भवन गढ़ी में कार्यकर्ताओं ने फाइनल रिहर्सल की तथा बताया गया कि मंगल प्रभात फेरी की पूर्व संध्या पर समस्त कार्यकर्ता प्रभात फेरी के मार्ग पर प्रचार प्रसार करेंगे।इसको लेकर समस्त व्यवस्थाएं कार्यकर्ताओं को सौंपी जा चुकी हैं, गौरतलब है कि अशोकनगर में निकलने वाली मंगल प्रभात फेरी देश की बड़ी प्रभात फेरी के रूप में सुविख्यात है जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं मंगल कलश दीपक लेकर सम्मिलित होती हैं तो ऐसे में दृश्य अयोध्या मथुरा काशी सदृश होता है।

इस वर्ष प्रभात फेरी को लेकर नगर में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है, सोशल मीडिया पर युवाओं, समाजसेवियों द्वारा वीडियो संदेश देकर प्रभात फेरी में सम्मिलित होने के लिए अपील की जा रही है अनुमान लगाया जा रहा है इस वर्ष 8 से 10 हजार की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे।

मंगल प्रभात फेरी प्रातः 4:45 बजे पुराना बाजार स्थित श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होगी जो की पाराशर मोहल्ला, विदिशा रोड, लंबरदार मोहल्ला, चौधरी मोहल्ला, मोती मोहल्ला, प्रोसेशन रोड, सुराणा चौराहा, बजरिया मोहल्ला, इंदिरा पार्क, सुभाषगंज रामलीला मंच, गंज फाटक से तुलसी पार्क की परिक्रमा करते हुए गांधी पार्क होकर माधव भवन गढ़ी श्री गोपाल जी मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम का समापन होगा।

 जहां पर सामूहिक रूप से वैदिक मन्त्रों द्वारा पंडित कैलाशपति के नेतृत्व में देव जागरण होगा, अक्षर पीठ द्वारा नगर के भव्य कार्यक्रम में समस्त नगर वासियों से सम्मिलित होने की अपील की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म