देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास उर्वरक वितरण में शिकायत प्राप्त होने तथा शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन न करने एवं अनियमितताओं के चलते आज दिनांक 18/11/2024 को खतौरा स्थित उर्वरक विक्रेता संस्थानों का निरिक्षण एवं जांच की गई प्रथम द्रष्टता लापरवाही अनियमितताओं एवं शासन के निर्देशों का पालन न करने को लेकर श्री गुरु कृपा कृषि सेवा केन्द्र खतौरा एवं श्रीकृष्णा एग्री किलीनिक एवं मशिनरी खतौरा को नोटिस जारी किया एवं साथ ही श्रीकृष्णा एग्री किलिनिक मशीनरी को शासन के निर्देशों का पालन न करने पर शील्ड किया जाकर विक्रम प्रतिबंध संदेश जारी किया गया ।
मौके की जांच एवं निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों में - प्रदीप भार्गव तहसीलदार बदरवास, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखण्ड - बदरवास नायब तहसीलदार, खतौरा, राजस्व निरीक्षक्षक एवं अन्य मैदानी विभागीय अमला उपस्थित रहा साथ निरीक्षण उपरांत मौके पर ही मौके के अनुसार पंचनामा बनाया गया उर्वरक वितरण के निर्देशों का पालन न करना आदि शिकायतों के चलते निजी उर्वरक विक्रेताओं के यहाँ से खाद वितरण करवाकर राजस्व एवं कृषि विभाग की देखरेक में उर्वरक बितरण कराया गया। साथ ही प्रत्येक उर्वरक विक्रेता को निर्देश दिए गए की वह कृषि विस्तार अधिकारी एवं पटवारी की उपस्थिति में ही निर्धारित दरों पर ही उर्वरक वितरण करेगें।
डीएपी खाद की तंगी से सड़कों पर उतरे किसान, कालाबाजारी पर फूट रहा अन्नदाताओं का गुस्सा -
सोमवार को डीएपी खाद न मिलने से परेशान किसानों ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के खतौरा में चक्का जाम कर दिया यह क्षेत्र स्थानीय भाजपा विधायक महेंद्र सिंह यादव का गृह ग्राम है किसानों ने देहरदा-ईसागढ़ रोड पर बस स्टैंड पर सुबह से ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। उनका कहना था कि उन्हें समय पर डीएपी खाद नहीं मिल रही है, जबकि इसकी उन्हें सख्त जरूरत है किसानों का आरोप है कि खाद वितरण केंद्रों पर सुबह से लाइन में लगने के बावजूद उन्हें खाद नहीं दी जा रही है उन्हें बताया जाता है कि रात में ही सारा खाद वितरित कर दिया गया। इससे नाराज किसानों ने स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया है।