कोलारस में हुतात्मा दिवस पर बजरंग दल ने किया रक्त दान - Kolaras

सूरज कोलारस - कोलारस में शनिवार को रामकुमार कोठारी (22 साल) और शरद कोठारी (18 साल) दोनों ही सगे भाई थे वे कोलकाता के बड़ा बाजार में रहते थे उनका बलिदान बाबरी मस्जिद तोड़ने के बाद तात्कालीन मुलायाम सरकार ने उनको अयोध्या में घेर कर गोली मर दी उनके इस बलिदान दिवस पर आज कोलारस विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ताओं ने आज रक्त दान किया क्षेत्रीय संयोजक mpcg भाई साहब विश्ववर्धन भट्ट जी ने बताया कि 1990 में अयोध्या में प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली को मुक्त करने के लिए पहली कार सेवा आयोजित की गई थी इस कार सेवा में तत्कालीन सपा सरकार के आदेश पर निहत्थे कारसेवकों और राम भक्तों पर गोलीबारी की गई, जिसमें कई राम भक्तों की जान चली गई। 

उन कार सेवकों की आत्मा की शांति के लिए हुतात्मा दिवस मनाया जाता है इस मौके पर जिले के समस्त पदाधिकारी एवं कोलारस प्रखण्ड के समस्त सम्मानित सदस्य उपस्तिथ थे जिले से उपस्तिथ विनोदपुरी, उपेंद्र यादव विभाग संयोजक, संदीप चौहान, सुनील राठौर, मुकेश यादव, लल्ला रघुवंशी जी,आशीष गोस्वामी, पप्पू श्रीवस्तव और प्रखण्ड से एवं नगर खण्ड महेश नामदेव सूरज यादव अनरथ कुशवाह और अनेक खंडो से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म