कट्टा अड़ाकर बनवाया पिज्जा फिर खा कर हुए फरार, इनकार करने पर बदमाशों ने की थी फायरिंग - Gwalior



ग्वालियर - ग्वालियर के पॉश इलाके सिटी सेंटर में कार सवार बदमाशों की दबंगई का एक मामला सामने आया है...देर रात कैफे पर पहुंचे बदमाशों ने पिज़्ज़ा ऑर्डर किया और जब कैफे पर मौजूद स्टाफ ने किचन बन्द होने से पिज़्ज़ा देने से इनकार किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी और कट्टा अड़ाकर पिज्जा बनबाया और फिर वहीं खाकर मौके से भाग खड़ा हुए। बदमाशों की करतूत कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मामला ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित पटेल नगर का है यहां नथिंग बिफोर कैफे पर कार से दो बदमाश पहुंचे थे, और उन्होंने कैफे पर मौजूद स्टाफ से पिज़्ज़ा की मांग की, लेकिन पिज़्ज़ा उपलब्ध नहीं होने पर कैफे पर मौजूद कर्मचारियों से उनका विवाद हो गया तो दोनों आरोपी कार से बंदूक निकाल लाए और दो फायर कर कैफे पर मौजूद कर्मचारियों को धमकी दी। ये बदमाश पिज्जा की डिमांड पूरा करने की धमकी देने लगें, फिर कट्टा अड़ाकर पिज्जा बनबाया। पिज्जा खा कर फरार हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म