कोलारस कृषि विभाग ने की आदिवासियों के खेतों की बुवाई हेतु बीजों की मिनिकिट वितरित - Kolaras



कोलारस - कोलारस में गत दिनों कृषि विभाग ने जनजाति आदिवासियों को जनपद अध्यक्ष भरतसिंह चौहान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ओ.पी. भार्गव द्वारा ग्राम डेहरवारा के सहारिया आदिवासियो को मसूर मिनिकर वजन 8 किलोग्राम के सभी सहरिया कृषकों को अपने खेतों के बुवाई के लिए निशुल्क महिला एवं पुरुष कृषकों को वितरित की गई जनपद अध्यक्ष भरतसिंह चौहान ने कहा माननीय प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत यह मिनिकिट वितरित की जा रही है इसका खेतां में वोकर इसका फायदा उठाए सभी सह रिया आदिवासियों कृषकों को केसी सी भी बनवाई जा रही है आदिवासियों के खेतों में उनके मिट्टी की जाँच भी निःशुल्क करना एव अन्य सुविधाए दी जा रही है भाजपा वरिष्ठ नेता एव जिला कार्यसमिति सदस्य  ओ.पी. भार्गव ने कहा प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना के अन्तर्गत 90% अनुदान पर स्प्रि कलर एवं ड्रिप  यंत्र प्रदान किए जा रहे है हमा रे प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्र के सांसद सिंधिया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सहरिया आदिवासी कृषकों के सम्पूर्ण विकास का अभियान चलाया जा रहा है एवं आदिवासियों को लाभान्वित किया जा रहा है कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पवन द्विवेदी, महेश गौड़ एव विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म