कोलारस - कोलारस परगने के ग्राम पड़ोरा सड़क में 29 अक्टूबर मंगलवार की रात्रि कोलारस प्रशासन द्वारा अवैध लाल मुरम उत्खनन के मामले में एक पोकलेन मशीन एवं एक जेसीवी पकड़ने के साथ डेड करोड़ से अधिक का जुर्माना किया प्रशासन द्वारा कार्यवाही राजनिति के हस्ताक्षेप के चलते की गई यह सब जानते है क्योंकि लाल मुरम का कारोवार मंगलवार से नहीं बल्कि कई दशकों से क्षेत्र में चल रहा है जिसमें एक नहीं बल्कि अनेक लालमुरम के माफिया शामिल है दो भाजपा नेताओं में नीचा दिखाने कहें या वर्चस्व की लड़ाई जिसमें प्रशासन द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया प्रशासन की कार्यवाही से न तो लाल मुरम का कारोवार बंद हुआ और न ही प्रशासन लगाया गया जुर्माना जमा करा पायेगा क्योंकि प्रत्येक मामले में अपील करने का प्रावधान है और जिस प्रकार बामौर क्रैसर मामले में करोड़ों का जुर्माना लाखों में निपट गया वहीं हाल यहां आने वाले दिनों देखने को मिलेगा किन्तु पूछ रहा है ब्राहा्रण समाज आखिर आईसर सर्विस सैंटर पर कार्य करने वाले बेगुनाह कमल भार्गव का क्या दोष था ?
कोलारस परगने के ग्राम कुटवारा निवासी कमल भार्गव पुत्र स्व. श्री नरेश भार्गव हाल निवासी गोविंद नगर शिवपुरी उम्र करीब 24 वर्ष जिसके परिवार में एक विधवा मां एवं तीन भाई हुआ करते थे जिसमें कमल भार्गव दूसरे नम्बर का भाई था जोकि नोकरी की तैयारी के साथ - साथ रात्रि में पड़ोरा स्थित आईसर सर्विस सैंटर पर रात्रिकालीन मैनेजर के रूप में कार्यरत था 29 अक्टूबर मंगलवार की मध्य रात्रि जब कोलारस के प्रशासन द्वारा अवैध रूप में लालमुरम खोदने की शिकायत पर छापामार कार्यवाही की उसी दौरान आईसर सर्विस सैंटर पर कार्य करने वाले कमल भार्गव की पड़ोरा के पास कुऐं में कमल का शव मिला कमल की मौत के पीछे कारण चाहे राजनिति की लड़ाई कहें या प्रशासन की प्रेसर कुछ भी हो किन्तु एक बेगुनाह निर्दोष युवक की समय से पहले जान चली गई परिवार के मुखिया पिता का निधन पूर्व में हो चुका था घर के सदस्य तीन युवा भाईयों में कमल भार्गव नौकरी की तैयारी के साथ - साथ परिवार का जीवन यापन करने का सहारा था उसके चले जाने से विधवा मां का एक तरह से पैर ही टूट गया मां के सामने रोने से ज्यादा और कुछ जीवन में बचा ही नहीं है क्योंकि उसका कमाऊ पूत (लाल) अब उसे मिलने वाला तो नहीं है कोलारस सर्व ब्राह्राण समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने उक्त मामले की शासन से मजिस्ट्रेट जांच के साथ - साथ युवक की विधवा मां को शासकीय नौकरी देने तथा आर्थिक मद्द दिलाये जाने की मांग की है।