भाजपा नेता कुलदीप धाकड़ की माताजी का शनिवार को दुःखद निधन, लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर के संतफार्म स्टेशन रोड़ ज्ञानीशंकर कॉलोनी में निवासी करने वाले भाजपा नेता कुलदीप धाकड़ की माताजी एवं भवन निर्माण के प्राईवेट ठेकेदार रामसेवक धाकड़ की पत्नि का लम्बी बीमारी के चलते शनिवार की दोपहर दुःखद निधन हो गया करीब 58 वर्ष की आयु में काफी लम्बे समय से लकवा बीमारी से श्रीमति धाकड़ पीड़ित थीं जिनका उपचार काफी लम्बे समय से चल रहा था शनिवार की दोपहर उनका दुःखद निधन हो गया देर शाम कोलारस नगर के भड़ौता मार्ग मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया सोमवार की सुबह 09 के करीब अस्थिसंचय का कार्यक्रम कोलारस के भड़ौता मार्ग पर स्थित मुक्तिधाम पर रखा गया है भाजपा नेता धाकड़ की पूज्य माता जी के दुःखद निधन पर अनेक लोगो ने शोक संवेदनाऐं व्यक्त की है।

शोक व्यक्त करने वालों में - रामजीलाल धाकड़, फेरन धाकड, हरीश भार्गव, हरिशंकर धाकड़, शिखर धाकड़, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, जयकुमार झा, देवेन्द्र शर्मा, विजय शर्मा, सूरज गुप्ता, कल्याण सिंह यादव, बाईसराम धाकड़, राकेश धाकड़, बल्ली ठेकेदार, घनश्याम शर्मा, नीरज भार्गव, सुरेश सोनी, रोहित वैष्णव, किशन सिंह यादव, राजेश मित्तल, दिनेश गुप्ता, डॉ. राजेश भार्गव, उधम सिंह धाकड़, हरवीर धाकड़, राजकुमार भार्गव, दीपक भार्गव, रामसिंह यादव, सागर शर्मा, दिनेश धाकड़, आदित्य चौवे, चंदन सिंह धाकड़, ध्रुव यादव, शाकिर खान, राजू ओझा, प्रदीप कुमार, मनोज रघुवंशी, राहुल शर्मा, सुनील विजरौनी वाले, गोपाल कोरी, सूरज गोस्वामी, रंजीत दुवे, राजेश धाकड़, राजेन्द्र धाकड़, गणेश धाकड़, महेश धाकड़, राहुल धाकड़, इंदर धाकड़, पवन धाकड़, सतेन्द्र धाकड़, गोपाल धाकड़, पप्पू धाकड़ सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदनाऐं व्यक्त की है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म