कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस नगर के जगतपुर वार्ड नं. 01 में निवासरत राजू नामदेव की 16 वर्षीय बेटी प्राची नामदेव हुई बीमार जांच के बाद पता चला की प्राची नामदेव डेंगू पॉजिटिव है जिसका उपचार शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में जारी है।
जानकारी के अनुसार कोलारस शहर के वार्ड नं. 01 जगतपुर में निवासी करने वाले नामदेव परिवार की लाडली बेटी प्राची नामदेव उम्र करीब 16 वर्ष जोकि राजू नामदेव की बेटी है प्राची को पहले बुखार आया जिसका राजू नामदेव द्वारा उपचार कराया गया बुखार उपचार के दौरान डॉक्टरों द्वारा प्राची नामदेव की जांच कराई गई जिसमें प्राची नामदेव को डेंगू पॉजिटिव आया प्राची नामदेव का अभी शिवपुरी जिले के मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है।
पिता ने नगर परिषद पर लगाये आरोप
प्राची नामदेव के डेंगू पॉजिटिव आने के बाद प्राची के पिता राजू नामदेव ने नगर परिषद कोलारस पर आरोप लगाये है कि इसकी जिम्मेदारी नगर परिषद कोलारस की है नगर के वार्डो में बनी जगह-जगह नालियों में गन्दा पानी भरा हुआ है जिसमें डेंगू का लार्वा पनप रहा है गंदगी के चलते डेंगू जैसे बीमारियों को नगर परिषद कोलारस नगर में पाल रही है काफी दिन तक नालियों की सफाई तक नहीं की जाती है।
कोलारस नगर परिषद द्वारा शहर में बनाई गई नालियों से पानी बहता नहीं है इस कारण जगह-जगह एकत्रित हो जाता है जिससे नालियों में गंदा पानी होने से कोलारस नगर परिषद विभिन्न बीमारियां को पाल रही है नालियों में पानी के भराव होने से पनप रही है बीमारियां।