कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कोलारस नगर के वार्ड क्र.02 से पार्षद मंजू-राजकुमार भार्गव ने शनिवार को घोषित विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम आने के उपरांत अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तथा प्रदेश में मोहन यादव जी की सरकार जनहित में लगातार कार्य कर रही है उसी का परिणाम है कि शनिवार को महाराष्ट्र में भाजपा को एक तरफा जीत हाथ लगी साथ ही उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान में भी उपचुनाव के दौरान भाजपा के उम्मीदवारों ने जबरदस्त जीत दर्ज की बुधनी विधानसभा क्षेत्र का परिणाम शनिवार की देर शाम घोषित हुुआ बुधनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को विधायक बनाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की विशेष मेहनत का नतीजा है की बुधनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा लगातार चुनाव जीती है बुधनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रमाकांत भार्गव के निर्वाचित घोषित होने पर कोलारस के भाजपा नेता राजकुमार उर्फ राजू भार्गव ने बधाई दी है साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को ह्रदय से आभार माना है।
बुधनी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमाकांत को विजयश्री मिलने पर पार्षद भार्गव ने दी बधाई - Kolaras
byHarish Bhargav
-
Tags
Kolaras