कोलारस-बदरवास में ऊंट के मुंह में जीरे का बगार के बाराबर मिले डीएपी के कट्टे किसानों में खाद के लिये मचा गदर - Kolaras


कोलारस - शिवपुरी जिले में डीएपी खाद की किल्लत किसान होते परेशान लम्‍बी लाईनों में लगने के बाद भी नही मिल  पा रहा है खाद आलम यह है कि किसानों को अब खाद पाने के लिए आपस में ही धक्कामुक्की के साथ लडाई झगडा होने के आसार बन जाते है बता की धक्कामुक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर बायरल हो रहा है यह वीडिया बदरवास कस्बे से सामने आया है यहां प्रशासन की बेरुखी के चलते किसान खाद की चाह में टोकन की लाइन में आपस में धक्कामुक्की कर रहे है इसी क्रम में आज कोलारस में भी खाद के लिये लम्‍बी लाईन के साथ साथ पहले टोकन के लिये लाईन लगानी पडती है उसके बाद खाद के लिये लाईन में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल सका खाद की कमी के चलते किसानों को हो रही है परेेेेशानी। 

जानकारी के अनुसार कोलारस नई तहसील पर पहले किसानों को पहले टोकन लेने के लिये लाईन लगानी पड रही है उसके बाद मंडी में खाद गोदाम पर लाईन आज खाद की सूचना मिलते ही हजारों की संंख्‍या में किसान भाई खाद लेने के लिये कोलारस पहुंंचे बता दे कि इसी क्रम  में बदरवास नगर परिषद के पास मार्केटिंग सोसायटी के खाद गोदाम पर शनिवार को खाद वितरण के लिए टोकन वितरित किए गए थे। यहां टोकन लेने के लिए सैकड़ों किसानों को आपस में धक्कामुक्की करनी पड़ी थी। बता दें शनिवार को सिर्फ खाद के टोकन बांटे गए थे। इसके बाद अब दो दिन बाद सोमवार को टोकन के जरिए खाद वितरित की जाएगी। 

जिले में डीएपी खाद आते ही कोलारस, बदरवास सहित जिले में उमडी भीड -  जानकारी के अनुसार शनिवार को कोलारस सहित परगने के बदरवास में  खाद का स्टॉक आने के बाद एकाएक सैकड़ों किसान खाद की चाह में खाद गोदामों पर देर रात से ही पहुंचने लगे इसी क्रम में बदरवास क्षेेत्र के किसान भाई खाद लेने के लिये बदरवास पहुंच गए बदरवास के एसएडीओ कल्लू कोहली ने बताया कि शनिवार को डीएपी की एक हजार बोरी सहित अन्य खाद का स्टॉक बदरवास आया है। ये खाद सोमवार को वितरित किया जायेगा। शनिवार को 330 टोकन किसानों को वितरित किए गए है। इसके चलते एकाएक किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सोमवार को एक टोकन पर तीन डीएपी और दो अन्य खाद के कट्टे दिए जाएंगे।

बता दे कि शिवपुरी में महिलाओं की खाद लेने के लिये लग रही है लम्‍बी कतार  - खाद के लिए अब महिलाओं को भी उतरना पड़ रहा है शिवपुरी शहर के लुधावली खाद गोदामों पर अब पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी खाद की चाह में मोर्चा संभाल लिया है यहां पुरुषों के साथ महिलाओं को खाद की चाह में पुरुषों के बीच कतारों में लगना पड़ रहा हैं। बता दें कि लुधावली खाद गोदाम पर किसानों के लिए न ही बैठने की व्यवस्था की गई है और ना ही किसानों को पीने की पानी की व्यवस्था की गई है। आय दिन यहां खाद की चाह में लाइन में लगकर हर रोज पुरुषों के साथ महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म