फोन लगाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, टेक्सी से ले जाना पडा सडक पर जन्मे बच्चे को बदरवास अस्पताल
मोनू कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास क्षेत्र एक बार फिर एंबुलेंस के अभाव के चलते एक प्रसूता यानि महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया बच्चे को जन्म के बाद में परिजन उसे टैक्सी में बैठाकर बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार कोलारस परगने के बदरवास क्षेत्र के पिपरौदा गांव की रहने वाली सीमा (25) को मंगलवार की दोपहर प्रसव पीड़ा होने लगी थी पत्नी को डिलीवरी के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के लिए पति करण पटेलिया ने कई फोन 108 जननी एंबुलेंस को बुलाने के लिए लगाए थे लेकिन एंबुलेंस देरी से पहुंचने की बात कही गई जब मंगलवार की शाम सीमा को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी इसके बाद परिजन प्रसूता को बाइक पर बैठाकर अस्पताल के लिए रवाना हुए।
सड़क पर डिलीवरी, टैक्सी ने पहुंचाया अस्पताल - परिजन प्रसूता को बाइक पर बैठाकर अस्पताल ला ही रहे थे तभी रेलवे अंडर ब्रिज के पास के प्रसूता ने असहनीय पीड़ा के साथ असुरक्षित तौर पर बच्चे को जन्म दे दिया बाद में परिजनों ने उस राह से गुजर रही टेक्सी से मदद मांगी तब कही जाकर जच्चा बच्चा को बदरवास कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जा सका था परिजनों का आरोप हैं कि कई बार फोन लगाने के बाद भी एम्बुलेंस लेने गांव नहीं पहुंची।
Tags
Kolaras