इन्डियन वेटरन्स ओर्गेनाईजेशन शिवपुरी की मासिक मीटिंग सम्‍पन्‍न हुई - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी में सोमवार को इन्डियन वेटरन्स ओर्गेनाईजेशन शिवपुरी मध्य प्रदेश की मासिक मीटिंग शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत के निवास, भारतीय विद्यालय के सामने द्वारिका पुरीम में संपन्न हुई सर्वप्रथम नायक लाखन सिंह परिहार की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की गई ऐसी मौत से हम लोग बहुत दुखी हुए क्योंकि आत्महत्या करना एक कायरतापूर्ण कार्य है युद्ध भूमि में दुश्मनों का सामना करने वाला एक फौजी यदि आत्महत्या करता है तो उससे बड़ा कोई कायर नहीं।  मुझे लगता है उनकी ट्रेनिंग में कोई कमी रह गई, जिन्होंने देश की रक्षा में योगदान दिया पल भर में ही आत्महत्या कर ली । जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा यह जानने में है कि आप दूसरों के लिए एक प्रेरणा हैं। जागिए और आज से एक प्रेरणादायक जीवन जीना शुरू कीजिए यह बात इन्डियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने संगठन की मासिक मीटिंग में कही।

उन्होंने कहा कि आजकल लोग एकाकी जीवन जी रहे हैं परिवार टूट रहे हैं, तलाक की नौबत आ रही है, बच्चे मां-बाप से दूर होते जा रहे हैं । संयुक्त परिवार तो कहीं दिखाई नहीं देते ,समाज विखंडन की ओर जा रहा है ऐसी हालत में हमारे इन्डियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन के जवान अपने -अपने वार्डों में एक दूसरे से मिलते रहे परिवारों की समस्याओं को वार्तालाप के द्वारा सुलझाएं हम सभी एकजुट होकर के समस्याओं को सुलझाएं एक दूसरे के काम आए ।

"क्लीन शिवपुरी ग्रीन शिवपुरी पॉलिथीन रहित शिवपुरी,,अभियान में योगदान दे समाज सेवा में मन लगाये स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।

शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत ने कहा संगठन का विस्तार करने के लिए वीर नारियों को संगठन में जोड़े तथा जहां कहीं भी हमारे फौजी रहते हैं उन्हें संगठन के साथ जोड़ें । कोषाध्यक्ष विशाल जोशी ने कहा  कि सीआरपीएफ , बीएसएफ , आइटीबीपी  के सेवानिवृत्ति जवानो को भी संगठन में जोड़े  ।क्योंकि शिवपुरी में उनकी भी समस्याएं हैं , मिलकर के हम सभी समाधान करेंगे । संगठन में शक्ति है।

इस अवसर पर वेटरन त्रिलोकी नाथ बट्ट, वेटरन मोहन सिंह राजपूत, वेटरन भगवान दास ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल जोशी , शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, मोहन सिंह राजपूत ,भगवान दास वर्मा , त्रिलोकी नाथ बट्ट उपस्थित रहे। अंत में शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म