सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी पुलिस कार्यालय से आ रही है जहां फरियादीगणों द्वारा बताया गया कि बिगत दिवस रास्ता रोककर युवकी के साथ छेडखानी की गई तथा जाति सूचक गलिया दी गई तथा मारपीट की गई जिसके बाद पुलिस चौकी खोड पर पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं किये जाने के बाद आज पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है।
बता दे कि महेश कोली पुत्र श्री बाबूलाल कोली, आरती कोली पुत्री बाबूलाल कोली, ग्राम बूड़ौन करैरा चौकी खोड़, थाना भौंती तहसील पिछोर जिला शिवपुरी के निवासी हैं।
महेश कोली एवं युवती द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली खोड पुलिस चौकी क्षेत्र में घटना दिनांक 28/11/2024 की रात्रि 7:30 बजे की बात है युवती कोली अपने खेत पर काम करके घर वापिस आ रही थी तभी घर के पास रास्ते में युवकों द्वारा जोकि निवासी ग्राम बूडौन करैरा ने मेरा रास्ता रोक लिया और छेड़खानी करने लगे तथा जबरन गंदी नियत से मेरा हाथ पकड़ लिया जब शोर मचाया तो आबाज सुनकर बहन को बचाने गया तो उक्त सभी गालियां देने लगे तथा मना किया तो सभी लोगों ने लातघूंसों से बेरमीपूर्वक मारपीट कर दी।