ग्रामीणों को थाने में आराम से सोफे पर सो रहे पुलिस कर्मी को जगाना बड़ा मेहगा, अभद्रता के साथ देने लगा धमकी - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना में एक चोरी के मामले को लेकर थाने पहुंची जनता ने सोफे पर सो रहे पुलिस कर्मी  को जगाने का प्रयास किया तो गुस्सा हो गये पुलिस कर्मी बताया  गया  कि पुलिस ने जनता को गाली देते हुये गोली मारने की धमकी तक दे डाली इस पर ग्रामीण जनता नाराज हो गई और उन्होंने थाने पर नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया साथ ही ग्रामीणों की मांग कि अभद्रता करने वाले एचसीएम को पर कार्यवाही करते हुये निलंबित किया जाए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में दिनांक 15 - 16 नवम्बर की रात थाना दिनारा क्षेत्र के ग्राम अलगी में अज्ञात चोरों ने मंदिर में स्थित माता के मंदिर के सोने, चांदी के जेवर, पीतल के बर्तन, नगदी आदि सहित माता के पहने हुए वस्त्र तक चोरी कर लिए थे उक्त मामले की शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस को दर्ज कराई थी बताया गया है कि जिस पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण कायम कर लिया।

इनका कहना है कि - 

करीब ढाई लाख रुपये की इस चोरी सहित माता के अंग वस्त्र उतारने के मामले ने ग्रामीणों की आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है इसी के चलते गांव वालों ने गांव में सातों समाजों की पंचायत बुलाई और गंगाजल उठाकर कसमें तक खाईं इस आधार पर गांव वालों को जिन लोगों पर चोरी का संदेह था उनके नाम लेकर गांव वाले रविवार की दोपहर थाने पहुंचे तो थाने पर एचसीएम रवि मांझी सोफे पर सो रहे थे जब गांव वालों ने उन्हें जगाने का प्रयास किया तो वह सोफे से उठने की जगह उल्टा गांव वालों से अभद्रता करते हुये धमकी देने लगे बोले तुम जबरन का जमाबाड़ा एकटट्ा करके बमबाड़ा करने यहां आ गए हो मैं चंबल का शेर हूं ज्यादा करोगे तो गोली मार दूंगा इसी बात पर ग्रामीण नाराज हो गए, उन्होंने थाने पर न सिर्फ नारेबाजी की बल्कि धरना प्रदर्शन भी किया - पुष्पेंद्र यादव सरपंच अलगी


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म