सागर शर्मा - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग अंतर्गत आने वाले ग्राम आनंतपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई बताया गया है कि जब बेटा घर आया तो देखा मां बेहोश थी जिसे कोलारस स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रैफर किया गया था जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग के ग्राम आनंतपुर निवासी राजकुमार कोली थाना कोलारस ने बताया कि गुरुवार की रात जब मैं काम पर से घर वापस लौटा तो देखा मेरी मां कोशा बाई बेहोशी की हालत में थी जिसे तत्काल कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने जिला स्वास्थ्य केन्द्र के लिये रैफर कर दिया गया कहा जिला स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर ने युवक की मां महिला को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने महिला के शव का पीएम कराकर मामला संज्ञान में लेते हुये जांच प्रारम्भ कर दी है।