महिला का आरोप की पुलिस द्वारा मेरी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की गई, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्‍याय की गुहार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले सेवडीकलां थाना दिनारा की जयचंद्र यादव की पत्नि महिला द्वारा अपनी नावालिग पुत्री उम्र 16 साल निवासी सेवडीकलां थाना दिनारा जिला शिवपुरी को साथ लेकर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां महिला ने अपनी पुत्री के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुुुये बताया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय से आरोपियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

महिला एवं की नाबालिग पुत्री द्वारा बताया किया कि - शिवपुरी जिले के अंतर्गत दिनांक 26.11.2024 को मेरी पुत्री लगभग 10 बजे अपने घर से स्कूल दिनारा जा रही थी तभी रास्ते में गांव का जीतेन्द्र यादव पुत्र लखन यादव और उसका मामा जयेन्द्र यादव पुत्र मंगल यादव निवासी हाजीसेन्स प्रेट्रोल पम्प के पीछे खोडन उ.प्र.का रहने वाला है यह दोनो मोटरसाईकिल से आए नावालिग पुत्री का कहना है कि रास्ता रोकर मेरे साथ छेड़छाड़ कर दी इसके बाद मैं रोते हुए अपने स्कूल चली गई दोपहर 02 बजे वापस अपने घर आई उक्त घटना की जानकारी मैंने अपने माता पिता को बताया इसके बाद मेरे पिता ने उक्त दोनो व्यक्तियों से बात कि की मेरी पुत्री को बार-बार क्यों छेड़ते हो इसके बाद जब मैं अपने घर आया तो दोनो आरोपी अपने दो साथी विवेक यादव पुत्र लखन सिंह यादव एवं विशाल यादव पुत्र लखन यादव आए रात्रि लगभग 08 बजे इन लोगों ने मेरे घर की पहले लाईट काट दी इसके बाद चारो व्यक्तियों ने घर में घुसकर मेरे भाई ईशू यादव पिता जयचन्द्र मां रेखा यादव और मेरे चाचा सुखदेव यादव और मेरी छोटी बहन आशमी यादव को सब लोगों को लोहे की रोड एवं सरियों से मारपीट की हम सब लोगों को जगह चोटें आई इसके बाद हम सब लोगं रिपोर्ट करने थाना दिनारा चलें गए जिसके बाद वहां कोई सुनवाई नहीं की गई। 

महिला ने पुलिस पर आरोप लगाये है कि - जब वह थाने पहुंची तो पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नही की गई जबकि हमें ऐसी जानकारी मिली है कि थाना प्रभारी थाना दिनारा के द्वारा हमारी मारपीट हुई है व हमारे यहां चौंटें आई है लेकिन हमारे विरूद्ध ही थाना प्रभारी द्वारा विपक्षी लोंगों से पैसे लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म