स्थानांतरण प्रक्रिया में मानवीय हस्तक्षेप न्यूनतम करें :- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल - Shivpuri



स्थानांतरण प्रक्रिया को पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिये ऑनलाइन पोर्टल e-HRMS के प्रावधानों की समीक्षा की


सागर शर्मा शिवपुरी - उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि शासकीय सेवकों की स्थानांतरण प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि स्थानांतरण प्रक्रिया में मानवीय हस्तक्षेप को न्यूनतम रखने के प्रावधान e-HRMS पोर्टल में किये जायें। पोर्टल में शासकीय सेवकों की आवश्यकताओं और शासकीय प्रावधानों के अनुरूप सभी जरूरी सुधार सुनिश्चित किए जाएं स्थानांतरण प्रक्रिया में मानवीय दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी जाए रिक्तियों की अद्यतन जानकारी पोर्टल पर समय पर उपलब्ध कराई जाए उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की स्थानांतरण प्रक्रिया के लिए e-HRMS पोर्टल के प्रावधानों की समीक्षा की। 


उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग के प्रावधानों के अनुसार स्थानांतरण प्रक्रिया में विभिन्न कारणों यथा पति-पत्नी शासकीय सेवक हैं और एक ही कार्यस्थल में पदस्थापना चाहते हैं, स्वयं की गंभीर बीमारी, परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य समस्याओं या अन्य औचित्यपूर्ण कारणों के लिए प्राथमिकता सुनिश्चित की जाए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि पोर्टल की सभी तकनीकी तैयारियां एक सप्ताह के भीतर पूर्ण की जाएं और इसे दुरुस्त रखा जाए। एमपीएसईडीसी के प्रतिनिधियों ने e-HRMS पोर्टल के प्रावधानों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। आयुक्त स्वास्थ्य श्री तरुण राठी और एमपीएसईडीसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म