पुलिस की तैयारी कर रही छात्रा की मौत, ट्रक ने तीन छात्राओं को टक्कर मारी, दो की हालत गंभीर - Shivpuri

 


शिवपुरी - शिवपुरी जिले के कांकर गांव में खेल प्रतियोगिता की तैयारी कर रही छात्राओं के साथ बड़ा हादसा हो गया शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे पर एक ट्रक ने तीन छात्राओं को कुचल दिया हादसे में 15 वर्षीय अंजली पाल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, दो अन्य छात्राएं घायल हैं इनमें से एक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है सतनबाड़ा थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के कांकर गांव के एक प्राइवेट स्कूल में आगामी दिनों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला था इसी की तैयारी में स्कूली छात्राएं जुटी हुई थीं बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे 10वीं कक्षा की छात्रा अंजली पाल, 9वीं की छात्राएं कविता प्रजापति, पायल रजक, नेनसी पाल, परी और जोनेश प्रजापति दौड़ की प्रैक्टिस के लिए गांव से बाहर शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे पर गई थीं।

दौड़ लबाने के दौरान छात्राएं हाईवे की सर्विस लाइन पर अभ्यास कर रही थीं, इसी बीच ग्वालियर की ओर से आ रहे ट्रक ने सर्विस लाइन तोड़ते हुए छात्राओं को अपनी चपेट में लिया हादसे में अंजली पाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कविता प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गई पायल रजक को भी मामूली चोटें आईं। दोनों घायल छात्राओं को पहले सतनबाड़ा के अस्पताल ले जाया गया और बाद में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने बताया कि कविता के पैर में फ्रैक्चर हुआ है।

गांव की होनहार छात्राएं

अंजली पाल गांव की होनहार छात्राओं में गिनी जाती थीं। उसका सपना पुलिस में भर्ती होने का था। उसके शिक्षकों ने उसे इसके लिए प्रेरित किया था। अंजली हमेशा 90% से अधिक अंक लाती थी, उसकी पुलिस अधिकारी बनने की ख्वाहिश थी। गांव के लोगों के अनुसार, स्कूल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए वह और उनकी साथी छात्राएं पूरी लगन से तैयारी कर रही थीं।

पुलिस जांच जारी

घटना के बाद सतनबाड़ा थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है अंजली के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है परिजन और गांववाले प्रशासन से दोषी ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म