तीन दिवस में मांगों को पूरा करने के प्राचार्य के आश्वासन के बाद ही हटे कार्यकर्ता
सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी के साइंंस कॉलेज से आ रही है जहां गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के छात्र नेताओं ने साइंस कॉलेज शिवपुरी का घेराव कर जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की जानकारी देते हुए नगर मंत्री विक्रम गुर्जर व सांइस कॉलेज अध्यक्ष सूरज गुर्जर ने संयुक्त रूप से बताया कि कॉलेज में रेगुलर क्लासेज लगाने की हमारी मांग है उसके साथ विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से गार्डों की नियुक्ति, लैब और लाइब्रेरी का सही संचालन, पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने की मांग रखी, छात्र नेताओं ने कहा कि विद्यार्थीयों को मूलभूत सुविधाओं का अभाव कैंपस में है इस संदर्श में हमनें प्रदर्शन कर प्राचार्य के सामने मांग रखी है उन्होंने सारी बातों पर जल्दी कार्य करने की बात कही है साइंस कॉलेज इकाई मंत्री ऋषभ रघुवंशी ने कहा कि छात्र हित की मांगों को नहीं माना गया तो चरणबद्ध आंदोलन चलाएंगे इस दौरान एबीवीपी के पीयूष शर्मा, आशीष राजे, श्रृष्टि शर्मा, देव शर्मा, पॉलिटेक्निक अध्यक्ष कपिल गुर्जर,राजपाल गुर्जर, धर्मेंद कुशवाह, राजा गुर्जर, कमल रजक, तरुण लोधी, विशाल राजोरिया, ज्योतिरादित्य धाकड़, रामवीर गुर्जर, जतिन यादव, सनी शर्मा, लोकेंद्र यादव, अंशुल धाकड़, महेंद्र गुर्जर, यश शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।